KVS 3rd Selection List 2024: केंद्रीय विद्यालय की नई सिलेक्शन लिस्ट जारी

By
On:

केंद्रीय विद्यालय संगठन हर साल अपने स्कूल में प्रवेश हेतु प्रक्रिया आरंभ करता है। इसके लिए बहुत सारे उम्मीदवार आवेदन फार्म जमा करते हैं और इस साल भी लाखों विद्यार्थियों ने अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा किया था। बताते चलें कि संगठन के द्वारा दो लिस्ट जारी की जा चुकी हैं।

ऐसे में जिन छात्रों का नाम पहली और दूसरी सूची में नहीं आया है तो इन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अभी तीसरी लिस्ट भी जारी की जाएगी। विद्यार्थी इस सूची को केवीएस की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे।

यदि आपने भी केंद्रीय विद्यालय संगठन में प्रवेश पाने के लिए अप्लाई किया था और आपका नाम पहली और दूसरी सूची में नहीं आया है तो आपको तीसरी सूची आने का इंतजार करना होगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे केवीएस 3rd सिलेक्शन लिस्ट के बारे में।

KVS 3rd Selection List 2024

केवीएस में एडमिशन पाने के लिए साल 2024-25 के लिए लाखों विद्यार्थियों ने आवेदन जमा किए थे। इस प्रकार से 22 अप्रैल को पहली सूची जारी की गई थी। इसमें जिन विद्यार्थियों के नाम नहीं आए थे फिर उनके लिए दूसरी लिस्ट को कुछ दिनों के अंतराल के बाद 29 अप्रैल 2024 जारी किया गया था। तो ऐसे में जिन छात्रों के नाम प्रथम और द्वितीय लिस्ट में नहीं आए हैं तो वे काफी परेशान हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अभी केवीएस तीसरी लिस्ट भी रिलीज करने वाला है। अगर आपका नाम इस तीसरी लिस्ट में आ जाएगा तो ऐसे में फिर आपको केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन मिल जाएगा। दरअसल तीसरी लिस्ट तब जारी की जाएगी जब विद्यालय में सीटों की संख्या शेष बचेंगी।

केवीएस एडमिशन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण डेट 2024

साल 2024 – 2025 के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा 21 मार्च को आधिकारिक सूचना जारी की गई थी। इसके अंतर्गत कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को 1 अप्रैल से शुरू किया गया था। इसी प्रकार से फिर अन्य कक्षाओं के लिए भी रजिस्ट्रेशन आरंभ किए गए थे।

केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा फिर 22 अप्रैल 2024 को पहली सिलेक्शन लिस्ट को जारी किया गया था। इस प्रकार से फिर 29 अप्रैल 2024 को केवीएस सिलेक्शन सेकंड लिस्ट प्रकाशित की गई थी। इस तरह से जिन विद्यार्थियों के नाम दोनों लिस्ट में नहीं आए हैं उनके लिए अब तीसरी लिस्ट को भी कभी भी जारी किया जा सकता है। इस दौरान हम सभी छात्रों और अभिभावकों को यही सलाह देंगे कि आप अपनी नजर केंद्रीय विद्यालय संगठन की वेबसाइट पर बनाकर रखें।

केवीएस एडमिशन के लिए दस्तावेज 2024

अगर आपका नाम केवीएस एडमिशन लिस्ट में आ जाता है तो ऐसे में आपको प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो कि नीचे दिए गए हैं –

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • सारे शैक्षणिक दस्तावेज
  • निवास प्रमाण पत्र
  • चालू मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ

How to check KVS 3rd Selection List 2024

केवीएस तीसरी सिलेक्शन लिस्ट को देखने के लिए आपको कुछ इंतजार करना होगा क्योंकि अभी इस 3rd लिस्ट को जारी नहीं किया गया है। परंतु जब तीसरी लिस्ट जारी कर दी जाएगी तो इसके बाद आप इसे निम्नलिखित सारे स्टेप्स को फॉलो करके देख पाएंगे

  • सर्वप्रथम आपको केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा।
  • यहां पर होम पेज पर आने के पश्चात आपको एडमिशन वाले सेक्शन में चले जाना होगा।
  • यहां पर आपको केवीएस एडमिशन से संबंधित एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा।
  • इस नोटिफिकेशन के तहत आपको केवीएस 3rd सिलेक्शन लिस्ट 2024 दिखाई देगी जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे वैसे ही फौरन आपके सामने केंद्रीय विद्यालय की तीसरी सिलेक्शन लिस्ट की पीडीएफ फाइल खुलकर आ जाएगी।
  • अब आप इसमें अपने बच्चे का नाम चेक कर सकते हैं और यदि आप चाहें तो आप इस पीडीएफ को अपने फोन या लैपटॉप में डाउनलोड भी कर पाएंगे।
  • अगर इस सूची में आपके बच्चे का नाम आ जाता है तो फिर आपको केवीएस की एडमिशन प्रक्रिया के अगले चरण के तहत विद्यालय जाकर संपर्क करना होगा।
  • तो इस प्रकार से आप कुछ स्टेप्स का पालन करते हुए केवीएस तीसरी सिलेक्शन लिस्ट को चेक कर सकेंगे।

Vedika

Vedika is a dedicated writer in multiple niches. She has significant research capability and excellent knowledge of exams, sarkari yojana, and other topics. Along with this, Vedika also holds an excellent grasp of yojana posting content.

For Feedback - contactsarkariteam@gmail.com

24 thoughts on “KVS 3rd Selection List 2024: केंद्रीय विद्यालय की नई सिलेक्शन लिस्ट जारी”

  1. Mere bete ka r t e first list me name aagya tha lekin school me nhi liya gya 10 bar aaya school kabhi ye Lao kabhi o Lao preshan kr Diya unhone fir bhi nhi liya mai Manta hu ki mujhe forme fill karne me thori dikkat huaa lekin ye to nhi ki nhi liya Jaye galti hr kisi se hoti hai

    Reply
    • 10 th 10th class mein admission karvana hai 5 sal se koshish kar rahe hain ab 10th baccha 10th class mein chali gai hai agar Ho jaaye to Bata dijiye

      Reply
  2. Admission on 11th class on KVS-1 Dhanbad Jharkhand in waiting -9 list science me hai to kya mera admission hoga .CBSE 83% by mistake no submit OBC certificate
    in admission form.but atteched OBC certificate in application letter give upgration 4%

    Reply
    • 10 th 10th class mein admission karvana hai 5 sal se koshish kar rahe hain ab 10th baccha 10th class mein chali gai hai agar Ho jaaye to Bata dijiye

      Reply
  3. Mere bacche ke 10th mein 83.17 parsent markes aay hain toh kya iska addmission saince aur maths ke liy ho jayga kya

    Reply
  4. Mere bacche ke 10th mein 83.17 parsent markes aay hain toh kya iska addmission 11th mein saince aur maths ke liy ho jayga kya

    Reply

Leave a Comment

Join Telegram