देश की सरकार ने जरूरतमंद और गरीब नागरिकों के कल्याण के लिए ई-श्रम कार्ड योजना को शुरू किया है। बताते चलें कि जो श्रमिक वर्ग के नागरिक हैं इन्हें इस योजना के तहत हर महीने वित्तीय मदद के तौर पर सरकार की तरफ से 1000 रूपए दिए जाते हैं।
ऐसे में प्रत्येक लाभार्थी के लिए अनिवार्य हो जाता है कि वे ई-श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस को नियमित रूप से चेक करते रहें ताकि योजना का लाभ प्राप्त हो पाए। पेमेंट स्टेटस को जांच कर आपको यह पता लगता है कि सरकार की तरफ से आपको मिलने वाली पैसों की मदद आ रही है या फिर नहीं।
तो इसलिए ई-श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस को चेक करना जरूरी होता है। अगर आप नहीं जानते कि आप कैसे इसे चेक कर सकते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है। दरअसल आज हम आपको इसी से जुड़ी हुई पूरी जानकारी देने वाले हैं तो इसलिए हमारा यह लेख आपको आखिर तक ध्यान से पढ़ना होगा।
Contents
E Shram Card Payment Status
केंद्र सरकार ने जब इस योजना के अंतर्गत श्रमिक नागरिकों को लाभ देने के बारे में जानकारी दी थी, एवं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू किया था तो तब भारी तादाद में लोगों ने श्रम कार्ड बनवाने लिए अप्लाई किया था। परंतु अपात्र नागरिकों को यह कार्ड नहीं दिया जाता।
क्योंकि योजना के अनुसार सिर्फ पात्र और गरीब नागरिक ही इसका फायदा ले सकते हैं। तो ऐसे में अगर आप एक ऐसे नागरिक हैं जो श्रमिक वर्ग के अंतर्गत आते हैं एवं आपने अपना ई-श्रम कार्ड बनवा लिया है तो अब आपको इसके अंतर्गत अपनी पेमेंट का स्टेटस जरूर देखना चाहिए।
ई श्रम कार्ड योजना की जानकारी
तो अगर आपको नहीं पता कि ई-श्रम कार्ड योजना क्या है? तो हम आपको बता दें कि सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों के लिए इस योजना को आरंभ किया गया है। ऐसे में श्रमिक मजदूरों को सरकार 1000 रूपए की किस्त सीधे बैंक में प्रदान करती है जिससे कि गरीब नागरिकों को अपनी ज़रूरतें पूरा करने के लिए कठिनाई ना होने पाए।
योजना के अंतर्गत मिलने वाला पैसा सीधे श्रमिक नागरिकों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है। पर सरकार केवल लाभार्थी को धनराशि ही नहीं देती बल्कि और भी अन्य सुविधाएं जैसे की बीमा दुर्घटना, इलाज के लिए बीमा, अस्पतालों में फ्री इलाज इत्यादि भी देती है। कुल मिलाकर मजदूर लोगों के लिए श्रम कार्ड काफी ज्यादा कल्याणकारी और फायदेमंद है।
ई श्रम कार्ड योजना के मुख्य फायदे
- श्रमिक कार्ड धारक मजदूर जब 60 साल की आयु तक पहुंच जाता है तो ऐसे में हर महीने मासिक पेंशन मिलती है।
- आयुष्मान भारत जैसी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ मिलता है।
- मातृत्व फायदे दिए जाते हैं जिससे कि श्रमिक के परिवार के लोगों का स्वास्थ्य उत्तम रहे।
- अगर कभी कार्ड धारक श्रमिक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में पत्नी को भी पेंशन की राशि दी जाती है।
- इसके अलावा अगर ई-श्रम कार्ड होल्डर के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो इसके अंतर्गत भी सरकार की तरफ से सहायता मिलती है।
ई श्रम कार्ड योजना के महत्वपूर्ण उद्देश्य
जैसा कि हमने आपको बताया कि ई-श्रम कार्ड योजना के माध्यम से केवल देश के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सरकार की तरफ से मदद मिलती है। इस प्रकार से सरकार का उद्देश्य गरीब नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करके इनके जीवन को सुगम बनाना है।
यहां आपको हम बता दें कि जब सरकार के पास देश के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का डाटा होता है, तो ऐसे में इनके लिए सरकारी और कल्याणकारी योजनाओं को शुरू करना काफी आसान होता है। दरअसल इस प्रकार से सरकार इस बात को समझती है कि श्रमिकों के कल्याण के लिए कौन सा कदम उठाना चाहिए।
ई श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?
- इसके लिए सर्वप्रथम आप श्रम और रोजगार मंत्रालय की वेबसाइट को ओपन कर लीजिए।
- वेबसाइट को ओपन करने के बाद आप मुख्य पृष्ठ पर ई-श्रम कार्ड पोर्टल के ऊपर क्लिक कर दीजिए।
- इस प्रकार से आपके सामने फिर ई-श्रम कार्ड का पोर्टल ओपन होकर आ जाएगा।
- अब आपको यहां पर पेमेंट स्टेटस चेक करें वाला एक लिंक दिखाई देगा आप इसके ऊपर क्लिक कर दीजिए।
- जैसे ही आप संबंधित लिंक के ऊपर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक और नया पृष्ठ आ जाएगा।
- नए पृष्ठ के पर आपको अपना चालू मोबाइल नंबर दर्ज करना है और फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको जो ओटीपी मिलेगा आप उसको भी दर्ज कर दीजिए।
- इतना करने के कुछ ही सेकंड के पश्चात आपके समक्ष ई-श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस आ जाएगा।
- अब आप इसमें अपना पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।